Instagram users एक बार जरूर देखें, बहुत काम के हैं ये tips & tricks....

 दोस्तों अगर आप Instagram का use करते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ शानदार tips & tricks  लेकर आये हैं जो आपके बहुत काम आ सकते है। 


Instagram use करने वालों के लिए है कुछ खास आज हमारे पास, देखें जरूर एक बार…


1. किसी Third party apps को use किये बिना Instagram reels को download केसे करें? 

 

आईये सीखते है,

  • सबसे पहले Instagram को open करें। 

  • Reels open करें। 

  • जिस Reel  को download करना चाहते है, उसे share button पर click करें। 



  • अब add reel to your story पर click करें। 



  • देखें top side में बने download icon पर click करें और आपकी reel, gallery पर save हो जाएगी। 









2. Instagram पर किसी की भी story देखें, सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा! 


आईये सीखते है,

  •  Instagram app को open करें।

  • अपने mobile data को OFF करें।

  • अब आपको जिस story को भी देखना है, उसे देखें। 

  • story देखने के बाद Instagram app को बंद कर दें। 

  • अब आप अपना mobile data को ON करलें। 

  • आपने story देख भी ली और सामने वाले को पता भी नहीं चला। 







3. Instagram पर किसी का भी message check करें, message भेजने वाले को पता भी नहीं चलेगा! 


आइये सीखते है, 

  • जिस किसी का भी message देखना हो, उसका account Restrict करें। 

  • Request section में Message देखें। 

  • account unrestrict करें। 

  • आपने Message देख भी लिया और भेजने वाले को पता भी नहीं चलेगा की आपने Message देख लिया है।




4. Instagram में delete post को restore केसे करें? 


आइये सीखते है, 

  • Instagram open करें। 

  • Settings पर जायें। 

  • Account में जायें। 

  • अब recently deleted पर जायें और delete post को restore करें। 





है ना दोस्तों कमाल की tricks, एक बार use करे और हमें comment करके बताये कि आपको ये tricks केसी लगी। 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)